Forgot password?    Sign UP
अनुपम खेर

अनुपम खेर "ऑनर्ड गेस्ट ऑफ टेक्सास" पुरस्कार से सम्मानित किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : अभिनेता अनुपम खेर को सिनेमा और कला जगत में उनके योगदान के लिए 7 सितंबर 2015 को ऑनर्ड गेस्ट ऑफ टेक्सास पुरस्कार से सम्मानित किया गया । 60 वर्षीय अनुपम खेर को ह्यूस्टन के डिप्टी मेयर एड गोंजालेज ने टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबट की ओर से यह पुरस्कार प्रदान किया गया । अनुपम खेर को द टेक्सास स्टेट सीनेट ने कुछ दिनों पहले सीनेट प्रोक्लेमेशन से भी सम्मानित किया था ।

और इसके अलावा, ह्यूस्टन की मेयर अनिसे पार्कर ने अगस्त 2015 में अनुपम खेर के ‘मेरा मतलब वो नहीं था’ नाटक की सफलता के बाद ह्यूस्टन में 7 अगस्त को अनुपम खेर दिवस घोषित किया । अनुपम खेर के "मेरा मतलब वो नहीं था" नाटक को ह्यूस्टन और अमेरिका के 15 अन्य शहरों और कनाडा में जबरदस्त सफलता मिली ।

अमेरिका में उनकी सफलता के रूप में, खेर को लैंगिग समानता के अभियान “हीफॉरशी” के लिए 19 अगस्त 2015 को संयुक्त राष्ट्र का राजदूत नियुक्त किया गया । अभिनेता अनुपम खेर बेंड इट लाइक बेकहम, लस्ट, मिस्ट्रैस ऑफ स्पाइशीज और कॉशन एंड सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक जेैसी हॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं ।

Provide Comments :


Advertisement :