Forgot password?    Sign UP
तमिलनाडु में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ किया गया |

तमिलनाडु में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ किया गया |


Advertisement :

0000-00-00 : उद्योग जगत को आकर्षित करने के उद्देश्य से 10 सितंबर 2015 से चेन्नई (तमिलनाडु) में वैश्विक निवेशक सम्मेलन (टीएनजीआईएम 2015) का शुभारंभ हुआ । तमिलनाडु के पहले वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री जयललिता ने किया । तमिलनाडु सरकार ने इस सम्मेलन के दौरान 1 लाख करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया है ।

उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां आनंद महिंद्रा, वाई सी देवेशवर, शिव नडार, सज्जन जिंदल, अपोलो हॉस्पिटल के संस्थापक प्रताप सी रेड्डी, एमआरएफ के चैयरमेन के एम मैमन, टीवीएस और संस के चैयरमेन सुरेश कृष्णा, फोर्ड इंडिया के एमडी निगेल हैरिस, टीवीएस मोटर्स के चैयरमेन वेणु श्रीनिवासन ने सम्मेलन में भाग लिया ।

Provide Comments :


Advertisement :