Forgot password?    Sign UP
अमेरिकी प्रशासन ने ऊर्जा विभाग के चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर भारतीय मूल के ‘तारक शाह’ को नियुक्त किया

अमेरिकी प्रशासन ने ऊर्जा विभाग के चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर भारतीय मूल के ‘तारक शाह’ को नियुक्त किया


Advertisement :

2021-01-27 : हाल ही में, जो बिडेन प्रशासन ने "तारक शाह" को ऊर्जा विभाग के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नियुक्त किया है। जो उन्हें उस पद पर सेवा करने वाला पहला भारतीय-अमेरिकी बनाता है। इसके अलावा "तान्या दास" विज्ञान कार्यालय में चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में भी काम करेंगी। और "नारायण सुब्रमण्यम" "ऑफिस ऑफ जनरल काउंसेल" में विधिक सलाहकार के पद पर नियुक्त हुए हैं और "शुचि तलाती" जीवाश्म ऊर्जा से संबंधित विभाग "ऑफिस ऑफ फॉसिल एनर्जी" में चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त की गई हैं।

ध्यान दे की शाह एक नीति विशेषज्ञ हैं और बिडेन-हैरिस ट्रांजिशन में क्लाइमेट एंड साइंस टीम की पर्सनल लीड थीं। उन्होंने विभाग में विज्ञान और ऊर्जा के अवर सचिव के लिए चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में भी काम किया है। दूसरी ओर दास विज्ञान, अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी पर अमेरिकी हाउस समिति के स्टाफ सदस्य रहे हैं।

Provide Comments :


Advertisement :