
महाराष्ट्र सरकार ने ‘जेल पर्यटन’ पहल की शुरुआत की
2021-01-28 : हाल ही में, महाराष्ट्र सरकार ने 26 जनवरी को ‘जेल पर्यटन’ पहल की शुरुआत की है। इस पहल को पुणे की येरवडा जेल से शुरू किया गया है, ताकि लोगों को ऐतिहासिक जेलों को नजदीक से देखने का मौका मिल सके। पाठकों को बता दे की ये भारत में इस तरह की पहली पहल है। येरवडा जेल से जेल पर्यटन के पहले चरण की शुरुआत हुई है, इसके जरिए स्कूल और कॉलेज के छात्रों और अन्य लोगों को ऐतिहासिक जगहों को देखने का मौका मिलेगा।
जेल पर्यटन के दौरान पर्यटकों को येरवडा जैसी तमाम जेलों के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी जाएगी, साथ ही इन जेलों में कैदियों की जीवन शैली की भी झलक देखने को मिलेगी। इसमें स्कूली छात्रों से 5 रुपये, कॉलेज के छात्रों से 10 रुपये और सामान्य पर्यटकों से 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से एक बार में 50 पर्यटकों को ही जेल के भीतर जाने दिया जाएगा और मोबाइल फोन, कैमरा जैसी वस्तुएं अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।