
Kaja Kallas : एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी
2021-01-28 : हाल ही में, 15-सदस्यीय मंत्रिमंडल के लिए 43 वर्षीय वकील और एक पूर्व यूरोपीय सांसद काजा कलास (Kaja Kallas) को 101 सीटों वाले रिइगीकोगु विधायिका का प्रधानमंत्री बनाया गया। पाठकों को बता दे की साल 1991 में स्वतंत्रता हासिल करने के बाद एस्टोनिया देश में पहली बार किसी महिला को प्रधानमंत्री बनाया गया है।
पूर्व प्रधानमंत्री "जूरी रतास" के मंत्रिमंडल को बर्खास्त करते हुए नए मंत्रिमंडल का गठन किया गया है। कलास ने नए मंत्रिमंडल के गठन में लिंग संतुलन (Gender Equality) पर जोर दिया है। कई महिलाओं को प्रमुख पदों पर रखा है जैसे कि वित्त मंत्री के रूप में "रीट केट पेंटस-रोजिमेनस" और चेक गणराज्य के "इवा-मारिया लिइमेट्स", एस्टोनिया के विदेश मंत्री के रूप में रखा है।