
जय शाह बने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के सबसे युवा अध्यक्ष
2021-02-01 : हाल ही में, BCCI के सचिव "जय शाह" को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का अध्यक्ष चुना गया है। पाठकों को बता दे की जय शाह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख "नजमुल हसन" की जगह लेंगे। ध्यान दे की 32 साल के जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने वाले सबसे युवा प्रशासक हैं। सलाना आम बैठक (AGM) में वर्चुअल तौर पर शाह को नया अध्यक्ष चुना गया।
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के बारें में :-
# एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की स्थापना 19 सितंबर, 1983 को हुई थी।
# इस संगठन का मकसद एशिया में क्रिकेट के खेल को विकसित करना है।
# भारत और पाकिस्तान समेत 25 देश ACC के सदस्य हैं, वैसे शुरुआत में सिर्फ 4 देश ही इसके सदस्य थे।