 
								आरएस शर्मा बने नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) के नए CEO
                                    2021-02-01 : हाल ही में, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के पूर्व चेयरमैन "आरएस शर्मा" को अब एक और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। शर्मा को अब नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) का CEO बनाया गया है। पाठकों को बता दे की वो "इंदु भूषण" की जगह लेंगे। ध्यान दे की NHA ही पुरे भारत में "आयुष्मान भारत योजना" की जिम्मेदारी संभालता है।
आरएस शर्मा 1 फरवरी 2021 से NHA का कार्यभार संभालेंगे। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन में डाटा प्राइवेसी को लेकर चिंताओं को दूर करना शर्मा के लिए बड़ी चुनौती होगी। इसके साथ ही शर्मा के पास वैक्सीनेशन को लेकर Co-WIN प्लेटफॉर्म में आ रही दिक्कतों को दूर करने की चुनौती भी है।
 
							 
												