
India Justice Report 2020 : लोगों को न्याय देने के मामले में महाराष्ट्र को मिला शीर्ष स्थान
2021-02-01 : हाल ही में, जारी "टाटा ट्रस्ट" की तरफ से तैयार इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2020 (India Justice Report 2020) के अनुसार भारतभर में लोगों को न्याय देने के मामले में महाराष्ट्र सभी राज्यों में अव्वल है। महाराष्ट्र के बाद इस मामले में तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब और केरल का नंबर आता है।
वहीं छोटे राज्यों की बात करें तो (एक करोड़ से कम आबादी वाले राज्य) त्रिपुरा, सिक्किम और गोवा अपने नागरिकों को सबसे ज्यादा न्याय दे रहे हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में महिला जजों की संख्या महज 29 फीसदी है। हालांकि हाईकोर्ट में महिला जजों का औसत 11 से बढ़कर 13 फीसदी, जबकि सहायक अदालतों में 28 से बढ़कर 30 फीसदी हुआ है।