
बॉलीवुड अभिनेता ‘राजीव कपूर’ का निधन
2021-02-09 : हाल ही में, बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का 58 साल की उम्र में निधन हुआ है। पाठकों को बता दें कि राजीव कपूर ने इंडस्ट्री में अपने अभिनय करियर की शुरुआत राज कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म "राम तेरी गंगा मैली" से की थी। इसके बाद वह "प्रेमग्रंथ", "आसमान" , "लवर बॉय", "एक जान हैं हम" और "हम तो चले परदेस" जैसी फिल्मों में भी नजर आए।
इसके अलावा राजीव कपूर वर्ष 1999 में रिलीज हुई फिल्म "आ अब लौट चलें" प्रोड्यूस भी कर चुके हैं। राजीव कपूर ने अपने 10 साल के फिल्मी कॅरियर में 13 फिल्मों में काम किया।