
UP सरकार ने जमीन की धोखाधड़ी रोकने हेतु प्रत्येक जमीन को 16 अंक का यूनीक आइडी नंबर जारी किया
2021-02-09 : हाल ही में, उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने जमीन धोखाधड़ी रोकने के लिए हर जमीन का 16 अंकों का यूनिक आईडी नंबर आवंटित करने का फैसला किया है। बता दे की इससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे एक क्लिक कर जमीन का पूरा ब्योरा जान सकेगा। इस 16 अंकों के यूनिक आईडी नंबर को राजस्व विभाग कृषि, आवासीय और व्यवसायिक भूमि को चिह्नित कर यूनिक आईडी नंबर जारी कर रहा है। इस योजना में जमीन के पुराने मालिक के साथ ही नए मालिक का भी नाम दर्ज होगा।
ध्यान दे की जमीनों के गाटे का यह यूनिक कोड सोलह अंकों का होगा। पहले 1 से लेकर 6 अंक गांव की जनगणना के आधार पर होगा। 7 से 10 तक भूखंड की गाटा संख्या और 11 से 14 अंक जमीन के विभाजन का नंबर होगा। वहीं 15 से 16 नंबर भूमि की श्रेणी होगी। जिससे कृषि, आवासीय और व्यवसायिक भूमि चिन्हित की जा सकेगी।