
मार्क लिस्टोसेला बने टाटा मोटर्स के नए MD & CEO
2021-02-15 : हाल ही में, भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटर वाहन विनिर्माण कंपनी टाटा मोटर्स ने "मार्क लिस्टोसेला (Marc Llistosella)" को कंपनी का नया सीईओ और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की मार्क लिस्टोसेला टाटा मोटर्स के वर्तमान सीईओ "गुइंटर बटशेक" की जगह लेंगे, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से अनुबंध के अंत में जर्मनी में स्थानांतरित होने की इच्छा व्यक्त की थी।
मार्क लिस्टोसेला (Marc Llistosella) के बारें में :-
# टाटा मोटर्स के सीईओ के रूप में नियुक्त होने से पहले लिस्टोसेला ईनराइड के निदेशक मंडल में शामिल थे।
# साल 2015-18 के बीच में मित्सुबिशी फुसो ट्रक और बस निगम के सीईओ भी रहे।
# इसके अलावा साल 2008-14 के बीच में वह डेमलर ट्रक्स एशिया के हेड भी रहे।
# उन्होंने कोलोन विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की और आज वह एक कुशल ऑटोमोटिव कार्यकारी हैं।