
भारतीय खिलाड़ी ‘नमन ओझा’ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
2021-02-16 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज "नमन ओझा" ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। पाठकों को बता दे की ओझा ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच, 1 वनडे मैच और 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्हें अपने टेस्ट डेब्यू का मौका साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ मिला था। वहीं उन्होंने अपना वनडे डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ 2010 में किया था। साल 2010 में ही उन्हें भारत के लिए 2 टी-20 मैच खेलने का मौका भी मिला था।
ध्यान दे की नमन ओझा घरेलू क्रिकेट का एक बड़ा नाम है। उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए करीब 20 साल तक घरेलू क्रिकेट खेला है। काफी सालों तक उन्होंने इस टीम की कप्तानी भी की, 146 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 41.67 की औसत से 9753 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने अपने खेले 143 लिस्ट ए के मैचों में 32.65 की औसत से कुल 4278 रन बनाए हुए हैं।