
Punjab Kings : आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने बदला नाम
2021-02-16 : हाल ही में, आईपीएल 2021 से पहले आईपीएल की एक बड़ी टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदल लिया है। पाठकों को बता दे की किंग्स इलेवन पंजाब का नया नाम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) हो गया है। अब टीम इसी नाम से जानी जाएगी।
ध्यान दे की Punjab Kings मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम हैं, जो पहले आईपीएल से खेलती आई है, लेकिन अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। टीम अब तक के 13 सीजन में से केवल एक ही बार फाइनल में पहुंच पाई थी, लेकिन तब भी उसे फाइनल में हार मिली थी और टीम को रनरअप से ही संतोष करना पड़ा था।