Forgot password?    Sign UP
डॉ. जी पी सामंत भारत के नए मुख्य सांख्यिकीविद् नियुक्त किए गए

डॉ. जी पी सामंत भारत के नए मुख्य सांख्यिकीविद् नियुक्त किए गए


Advertisement :

2021-03-12 : हाल ही में, डॉ. जीपी सामंत (GP Samanta) को भारत का नया मुख्य सांख्यिकीविद् (Chief Statistician of India, CSI) नियुक्त किया गया है। करने का ऐलान किया। पाठकों को बता दे की डॉ. सामंत 1986 बैच के IAS अधिकारी डॉ क्षत्रपति शिवाजी का स्थान लेंगे, जो सितंबर 2020 से CSI का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। सामंत का कार्यकाल शुरू में दो साल का होगा।

ध्यान दे की सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) ने भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् की नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले साल सितंबर से ही शुरू कर दी थी। निवर्तमान मुख्य सांख्यिकीविद् प्रवीण श्रीवास्तव 31 अगस्त 2020 को रिटायर हो गए थे। प्रवीण श्रीवास्तव को अक्टूबर 2018 में मुख्य सांख्यिकीविद् नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल 31 अगस्त 2020 को समाप्त हो गया था। उसके बाद से ही डॉ शिवाजी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

Provide Comments :


Advertisement :