Forgot password?    Sign UP
मिताली राज बनी 10 हजार अंतराष्ट्रीय रन बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर

मिताली राज बनी 10 हजार अंतराष्ट्रीय रन बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर


Advertisement :

2021-03-12 : हाल ही में, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी “मिताली राज” 10 हजार अंतराष्ट्रीय रन बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर बनी है। बात करें दुनिया की तो इससे पहले विमेंस क्रिकेट में इंग्लैंड की पूर्व शार्लेट एडवर्ड्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे। शार्लेट ने 13 शतक और 67 अर्धशतक की मदद से 10273 रन बनाए थे।

मिताली राज ने अपने करियर में 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 51.00 की औसत से 663 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक लगाए। टी-20 क्रिकेट में मिताली राज ने 89 मैच खेले हैं जिसमें 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए और 17 अर्धशतक भी लगाए। मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में 212 मुकाबलों में 6974 रन बनाए हैं। मिताली राज ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू 2002 में किया था, वनडे में मिताली ने पहला मैच 1999 में खेला था जबकि टी-20 में 2006 में डेब्यू किया था।

Provide Comments :


Advertisement :