
भवानी देवी बनी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज
2021-03-16 : हाल ही में, भवानी देवी इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर इन खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बन गई हैं। बता दे की भवानी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग (AOR) के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया। विश्व रैंकिंग के आधार पर पांच अप्रैल 2021 तक एशिया-ओशिनिया क्षेत्र के लिए दो जगह थीं। भवानी फिलहाल 45वें स्थान पर है और रैंकिंग के आधार पर वह एक स्थान हासिल करने में सफल रहेंगी। इस 27 साल की खिलाडी के आधिकारिक क्वालीफिकेशन पर मुहर पांच अप्रैल को रैंकिंग जारी होने पर लगेगी।
वर्ष 2004 में चेन्नई के स्कूल में तलवारबाजी के साथ अन्य खेलों के ट्रायल हुए। दूसरे खेलों में कोटा फुल होने के बाद केवल तलवारबाजी में जगह बची थी। वहीं से भवानी देवी के तलवारबाजी का सफर शुरू हुआ और वह आज भारत की सबसे बड़ी तलवारबाज खिलाड़ी बन गई हैं। साल 2010 में उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।