
अजय माथुर बने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के नए महानिदेशक
2021-03-16 : हाल ही में, अजय माथुर को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का नया महानिदेशक बनाया गया है। बता दे की इससे पहले अजय माथुर, टेरी और बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के महानिदेशक रह चुके हैं। माथुर ने उपेन्द्र त्रिपाठी का स्थान लिया है। त्रिपाठी 2017 से आईएसए के महानिदेशक थे।
माथुर को 15 फरवरी 2021 को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के विशेष सभा में माथुर को महानिदेशक चुना गया। उनकी नियुक्ति चार साल के लिये की गयी है जिसे अगले कार्यकाल के लिये बढ़ाया जा सकता है।