Forgot password?    Sign UP
World TB Day : 24 मार्च

World TB Day : 24 मार्च


Advertisement :

2021-03-24 : हाल ही में, 24 मार्च 2021 को दुनियाभर में विश्व क्षयरोग दिवस (World TB Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष इस घातक बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है। वर्ष 1882 में "रॉबर्ट कोच" ने टीबी के जीवाणु की खोज की थी। चिंता की बात यह है की टीबी का इलाज भारत में मौजूद है फिर भी घातक स्वास्थ्य स्थिति के चलते हर साल विकासशील देशों में लगभग 1.5 मिलियन लोग टीबी से मर जाते हैं।

क्षयरोग (TB) के बारें में :-



# माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नाम का बैक्टीरिया टीबी की वजह से बनता है।

# ये बीमारी हवा से फैलती है, इसलिए लोगों को आमतौर पर टीबी हो जाता है।

# ये बीमारी किसी टीबी रोगी के संपर्क में आने पर फैलती है।

# टीबी का कोई भी लक्षण पहले दिखाई नहीं देते हैं लेकिन संक्रमण जीवित होने पर वो बाद में सक्रिय हो सकता है।

# अगर किसी को 3 हफ्ते से ज्यादा समय तक खांसी आ रही है, खांसी में खून या थूक आ रहा है, साथ में बुखार भी है और छाती में दर्द भी है तो उसे चिकित्सक को दिखाने की जरूरत है।

Provide Comments :


Advertisement :