
आन्ध्रप्रदेश ने शुरू किया भारत का पहला जानवरों का एम्बुलेंस नेटवर्क
2021-03-24 : हाल ही में, आंध्रप्रदेश सरकार ने जानवरों के इलाज के लिए एम्बुलेंस की सुविधा शुरू की है। ये क्लीनिक 108 सेवाओं की तर्ज पर बनाए जा रहे है। ताकि यहाँ लाये जाने आने वाले हर ज़रूरतमंद जानवर की मदद की जा सके। इस एम्बुलेंस नेटवर्क में कुल मिलाकर 175 मोबाइल एम्बुलेंस होंगी। इस सेवा को शुरू करने का मकसद यह की हर जानवर को समय पर सही इलाज मिल सके।
इस प्लान के तहत राज्य में कुल 175 मोबाइल एम्बुलेंस शुरू करने की तैयारी है। इसमें एक कॉल पर मदद को घर के दरवाजे तक पहुंचा दिया जाएगा। इमरजेंसी केस में एम्बुलेंस में रखे किट से ऑन द स्पॉट जानवरों का इलाज किया जाएगा। साथ ही इसमें Hydraulic Lift की सुविधा भी दी गई है। ऐसे में अगर कोई जानवर अस्पताल में एडमिट करने जितना सीरियस है, तो उसे उठाकर एडमिट भी किया जा सकेगा।