
मल्लिका श्रीनिवासन बनी सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) की नई अध्यक्ष
2021-04-03 : हाल ही में, ट्रैक्टर एंड फॉर्म इक्यूपमेंट (TAFE) लिमिटेड की चेयरमैन "मल्लिका श्रीनिवासन" को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB-Public Enterprises Selection Board) की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की यह पहली बार है, जब किसी निजी क्षेत्र से PESB का प्रमुख नियुक्त किया गया है। PESB सरकारी कंपनियों के बड़े पदों पर नियुक्ति के लिए सेलेक्शन करता है। PESB में एक अध्यक्ष और तीन पूर्णकालिक सदस्य शामिल होंगे। एम के गुप्ता और रिटायर्ड एडमिरल शेखर मितल PESB के दो अन्य सदस्य हैं।
मल्लिका श्रीनिवासन के बारें में :-
# मल्लिका साल 1986 में 27 साल की उम्र में ही वो TAFE से जुड़ गई थीं।
# इसके बाद उन्होंने कंपनी के कारोबार को 85 करोड़ रुपये से लेकर 160 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाया।
# 2012 में फोर्ब्स एशिया पत्रिका ने उन्हें एशिया की 50 पावरफुल वीमेन की सूचि में शामिल किया था।
# साल 2014 में भारत सरकार ने मल्लिका को ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया।