
आदिल जैनुलभाई को क्षमता निर्माण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
2021-04-03 : हाल ही में, क्वालिटी काउन्सिल ऑफ इंडिया (QCI) के प्रमुख "आदिल जैनुलभाई" को सरकार के महत्वाकांक्षी ‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत स्थापित क्षमता निर्माण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नौकरशाही में व्यापक सुधार लाने के लिए यह मिशन शुरू किया गया है। इसके अलावा "रामास्वामी बालासुब्रमण्यम" को आयोग का सदस्य (एचआर) तथा "प्रवीण परदेसी" को सदस्य (प्रशासन) नियुक्त किया गया है।
और विश्व बैंक के निजी क्षेत्र के एक पूर्व वरिष्ठ विशेषज्ञ "हेमांग जानी" को आयोग का सचिव बनाया गया है। ध्यान दे की केंद्रीय मंत्रिमंडल ने साल 2020 सितंबर में ‘मिशन कर्मयोगी’ को स्वीकृति दी थी। इसे क्षमता निर्माण के उद्देश्य से शुरू किया गया, सबसे बड़ा नौकरशाही सुधार पहल कहा गया।