
Shashikala Jawalkar : मशहूर अभिनेत्री का निधन
2021-04-04 : हाल ही में, मशहूर एक्ट्रेस शशिकला (Shashikala Jawalkar) का 4 अप्रैल 2021 को 88 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। 100 से ज्यादा फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभा चुकीं शशिकला का जन्म 4 अगस्त 1932 में महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था। ध्यान दे की भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को लेकर उन्हें 2007 में पद्मश्री अवॉर्ड दिया गया था। इसके अलावा उन्हें 2009 में वी शांताराम अवॉर्ड्स के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट से भी नवाजा गया था।
शशिकला (Shashikala Jawalkar) के बारें में :-
# शशि का पूरा नाम शशिकला जावलकर था।
# फिल्मों के बाद शशिकला ने टीवी का रुख किया, जहां वे जीना इसी का नाम है, अपनापन, दिल देके देखो, आह, किसे अपना कहें और सोनपरी में काम किया।
# वहीं फिल्मों में मां के रोल भी निभाए, जिनमें मदर 98, परदेसी बाबू, बादशाह, कभी खुशी कभी गम, मुझसे शादी करोगी और चोरी-चोरी जैसी फिल्में शामिल हैं।