Forgot password?    Sign UP
वनिता गुप्ता बनी अमेरिका की पहली भारतीय मूल की एसोसिएट अटार्नी जनरल

वनिता गुप्ता बनी अमेरिका की पहली भारतीय मूल की एसोसिएट अटार्नी जनरल


Advertisement :

2021-04-23 : हाल ही में, भारतीय मूल की वनिता गुप्ता (Vaneeta Gupta) को एसोसिएट अटार्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके नाम पर अमेरिकी सीनेट में मुहर लगाई गई। इसके साथ ही बता दें कि इस पर पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय मूल की नागरिक होने का सम्मान भी वनिता को ही मिल रहा है।

वनिता गुप्ता (Vaneeta Gupta) के बारें में :-



# गुप्ता फिलाडेल्फिया इलाके में जन्मी और पली-बढ़ी हैं।

# उनका नागरिक अधिकारों की लड़ाई का उनका शानदार करियर रहा है।

# उन्होंने येल विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री प्राप्त की और ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से हासिल किया।

# गुप्ता ने 28 साल की उम्र में अपने करियर की शुरूआत ‘एनएएसीपी कानूनी बचाव कोष’ से की थी।

# जहां उन्हें टेक्सास में 38 अश्वेत अमेरिकियों को नशीली दवाओं के मामलों में गलत तरीके से दोषी ठहराने के फैसलों को पलटने में सफलता मिली।

Provide Comments :


Advertisement :