Forgot password?    Sign UP
अतनु चक्रवर्ती बने HDFC बैंक के नए अंशकालिक अध्यक्ष

अतनु चक्रवर्ती बने HDFC बैंक के नए अंशकालिक अध्यक्ष


Advertisement :

2021-04-25 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इकोनॉमिक अफेयर्स के पूर्व सेक्रेटरी "अतनु चक्रवर्ती" को निजी सेक्टर के सबसे बड़े HDFC बैंक में अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। चक्रवर्ती 1985 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। वह अप्रैल, 2020 में आर्थिक मामलों के सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले वह निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) में सचिव थे। दोनों विभाग वित्त मंत्रालय के तहत आते हैं।

अतनु चक्रवर्ती ने ब्रिटेन से बिजनेस फाइनेंस में एमबीए किया है। वह नवंबर 2015 से गुजरात स्टेट पेट्रोनेट म लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं। चक्रवर्ती साबरकांठा, बड़ोदरा और अमरेली के कलक्टर भी रह चुके हैं। चक्रवर्ती के पास 22 साल का अनुभव है। वह रेवेन्यू, फाइनेंस, होम, रेवेन्यू, वाटर कनेक्शन और एजुकेशन समेत राज्य के अलग-अलग विभागों को संभाल चुके हैं।

Provide Comments :


Advertisement :