Forgot password?    Sign UP
National Technology Day : 11 मई

National Technology Day : 11 मई


Advertisement :

2021-05-11 : हाल ही में, 11 मई 2021 को पुरे भारत में राष्ट्रीय प्रोधोगिकी दिवस (National Technology Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिन की शुरुआत 11 मई 1998 में हुई थी। 1998 में 11 मई को ही राजस्थान के पोखरण में भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था। इस परीक्षण में 5.3 रिक्टर पैमाने पर भूकंपीय कंपन दर्ज करते हुए कुल तीन परमाणु बम विस्फोट किए गए। इस सफल परमाणु परीक्षण के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में 11 मई को National Technology Day के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

यह दिन केवल भारतीयों के लिए गर्व का दिन नहीं है, बल्कि दुनिया में अपनी ताकत और मजबूत का बखान करने का भी दिन है। यह दिन बताता है कि भारत विज्ञान के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है और आए दिन हम इस क्षेत्र में प्रगति कर रहे हैं।

Provide Comments :


Advertisement :