
ICC Player Of The Month April 2021 : पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आज़म को मिला पुरस्कार
2021-05-11 : हाल ही में, अप्रैल 2021 के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर "बाबर आजम" को ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player Of The Month April 2021) का खिताब दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में बाबर की 82 गेंद में 94 रन की मैच जिताऊ पारी ने उन्हें 13 रेटिंग अंक हासिल करने में मदद की। इसे साथ ही महिला वर्ग में यह अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की "एलिसा हिली" को मिला है।
ध्यान दे की महीने के दौरान ऑन-फील्ड प्रदर्शन और समग्र उपलब्धियों के आधार पर दोनों श्रेणियों के लिए तीन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। फिर शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों को स्वतंत्र आईसीसी वोटिंग अकादमी द्वारा मतदान किया जाता है, जो दुनिया भर में 90 प्रतिशत वोट शेयर और प्रशंसकों के (10 प्रतिशत वोटिंग शेयर) शामिल किये जाते हैं। आईसीसी वोटिंग अकादमी में वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व खिलाड़ी, प्रसारणकर्ता और आईसीसी हॉल ऑफ फेम के सदस्य सहित क्रिकेट परिवार के प्रमुख सदस्य शामिल हैं।