
Miss Universe 2021 : मक्सिको की ‘एंड्रिया मेजा’ ने जीता
2021-05-17 : हाल ही में, मेक्सिको की एंड्रिया मेजा (Andrea Meza) ने मिस यूनिवर्स-2021 (Miss Universe 2021) का ख़िताब अपने नाम किया है। पाठकों को बता दे की मेजा से पहले दक्षिण अफ्रीका की "ज़ोजोबिनी टुन्ज़ी" मिस यूनिवर्स थीं। इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए एंड्रिया को दुनिया भर की 73 दूसरी खूबसूरत महिलाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करनी पड़ी, जिनमें से मिस इंडिया एडलाइन कैस्टेलिनो को भी एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था। कैस्टेलिनो ने मिस ब्राजील, मिस पेरू और मिस डोमिनिकन रिपब्लिक के साथ टॉप 5 में जगह बनाई थी।
एंड्रिया मेजा (Andrea Meza) के बारें में :-
# 26 साल की एंड्रिया का जन्म 13 अगस्त को चिहुआहुआ शहर में हुआ था और वह अल्मा कार्मोना और सैंटियागो मेजा की बेटी हैं।
# एंड्रिया मेजा इस जीत के साथ ही मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली तीसरी मैक्सिकन महिला बनीं।
# एंड्रिया मेजा एक मॉडल होने के साथ-साथ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं, जो लैंगिक असमानता और लैंगिक हिंसा के बारे में काफी मुखर हैं।
# उन्होंने 2017 में चिहुआहुआ की ऑटोनोमस यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री ली।