
गुंजन शाह बने BATA इंडिया के नए CEO
2021-05-17 : हाल ही में, प्रमुख फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया (BATA India) ने ब्रिटैनिया इंडस्ट्रीज के पूर्व मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गुंजन शाह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की वह संदीप कटारिया की जगह लेंगे जिन्हें पिछले साल नवंबर में पदोन्नति देकर बाटा ब्रैंड्स का वैश्विक सीईओ नियुक्त किया गया था।
ध्यान दे की ब्रिटानिया में आने से पहले गुंजन शाह ने एशियन पेंट्स और मोटोरोला जैसे ब्रांड के साथ भी काम किया है। गुंजन शाह आईआईएम कोलकाता के प्रोडक्ट हैं। उनको consumer durables, telecom और FMCG जैसे कई सेक्टरों में काम करने का अनुभव है।