Forgot password?    Sign UP
World Telecommunication Day : 17 मई

World Telecommunication Day : 17 मई


Advertisement :

2021-05-17 : हाल ही में, 17 मई 2021 को दुनियाभर में विश्व दूरसंचार दिवस (World Telecommunication Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस वर्तमान समय इंफोर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के रोल को हाईलाइट करने के लिए प्रतिवर्ष 17 मई को ही मनाया जाता है। इसके साथ ही यह दिन 17 मई, 1865 को इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) की स्थापना की वर्षगांठ को मार्क करने के लिए भी मनाया जाता है। इस दिन फ्रांस के पेरिस में पहले इंटरनेशनल टेलीग्राफ कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किए गए थे।

इस दिवस को पहली बार वर्ष 1969 में मनाया गया था और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2005 में 17 मई को वर्ल्ड इंफोर्मेशन सोसाइटी डे (डब्ल्यूआईएसडी) के रूप में घोषित किया था। 2006 में तुर्की के अंताल्या में एक कॉन्फ्रेंस में आईटीयू ने वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन एंड सोसाइटी डे (डब्ल्यूटीआईएसडी) को कंबाइड रूप से सेलिब्रेड करने का निर्णय लिया गया।

Provide Comments :


Advertisement :