Forgot password?    Sign UP
International Museum Day : 18 मई

International Museum Day : 18 मई


Advertisement :

2021-05-18 : हाल ही में, 18 मई 2021 को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 18 मई को ही मनाया जाता है। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ म्यूजियम ने सबसे पहले इस दिन को मनाने पर विचार किया और साल 1977 से ही इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई। इस वर्ष इस दिवस की थीम ‘संग्रहालय का भविष्य- पुनर्कल्पना और संरक्षण’ रखी गई है।

बात करें भारत की तो कोलकाता में हावड़ा जंक्शन से चार किलोमीटर की दूरी पर एक महराबदार भव्य सफेद इमारत है, जिसके जालीदार छज्जे और हरे भरे कैंपस में चारो तरफ जाने वाले रास्ते के बीचोंबीच लगा सुंदर गोल फव्वारा इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है। यह भारतीय संग्रहालय है जो दुनिया के सबसे पुराने संग्रहालयों में से एक है। इसे 02 फरवरी 1814 को खोला गया और यहां दुनियाभर की कई दुर्लभ कलाकृतियों और सहेजकर रखने लायक बहुत सी वस्तुओं का विशाल संग्रह है।

Provide Comments :


Advertisement :