
पिनराई विजयन बने दूसरी बार केरल के मुख्यमंत्री
2021-05-21 : हाल ही में, पिनराई विजयन ने लगातार दूसरी बार केरल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है। केरल में बारी-बारी से सरकार बदलने के करीब चार दशक पुराने चलन को तोड़ते हुए दोबारा सत्ता में आई पिनराई विजयन सरकार के 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल में अधिकतर नए चेहरे और तीन महिला सदस्य शामिल हैं। नए मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री को छोड़कर पुराने चेहरों में केवल जेडीएस नेता के. कृष्णनकुट्टी तथा एनसीपी नेता ए के शशींद्रन शामिल हैं जो पिछली सरकार में क्रमश: जल संसाधन मंत्री और परिवहन मंत्री थे।
पहली बार मंत्री बनने वालों में डीवाईएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विजयन के दामाद पी ए मोहम्मद रियास, सीपीएम के कार्यवाहक राज्य सचिव ए विजयराघवन की पत्नी आर बिंदु (दोनों सीपीएम), जी आर अनिल, चिंचू रानी और पी प्रसाद (सभी सीपीआई) और अहमद देवरकोविल (आईएनएल) शामिल हैं।