Forgot password?    Sign UP
International Day for Biological Diversity : 22 मई

International Day for Biological Diversity : 22 मई


Advertisement :

2021-05-22 : हाल ही में, 22 मई 2021 को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस (International Day for Biological Diversity) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 22 मई को ही मनाया जाता है। नैरौबी में 29 दिसंबर 1992 को जैव विविधता सम्मेलन आयोजित हुआ था। जिसमें अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मानने का फैसला लिया गया। जिसके बाद 22 मई को ये दिवस मनाया जाने लगा।

इस वर्ष इस दिवस के लिए थीम रखी गई है- "We Are Part Of Solution"। इस साल जैव-विविधता के बारे में बात करना और भी अहम हो जाता है। इस समय पूरी दुनिया और खासतौर से भारत, बुरी तरह से कोरोना की चपेट में है। कई विशेषज्ञों का ये मानना रहा है कि जिस तरह से इंसान ने प्रकृति को नुकसान किया है, उससे मौसम में तो कई तरह के बदलाव दिख ही रहे हैं। कई तरह की बीमारियां भी इससे आ रही हैं। कई जानलेवा वायरस भी पनप रहे हैं।

Provide Comments :


Advertisement :