
एटलेटिको मैड्रिड ने जीता ला लिगा 2020-21 का ख़िताब
2021-05-24 : हाल ही में, एटलेटिको मैड्रिड ने अपना 11वां ला लिगा टाइटल (2020-21) जीता है। पाठकों को बता दे की 07 साल बाद टीम ने ये खिताब जीता है। इससे पहले साल 2014 में ये खिताब जीता था। एटलेटिको मैड्रिड ने वल्लादोलिड को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच में सुआरेज ने निर्णायक गोल दागकर टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही बार्सिलोना ने एंटोनी ग्रीजमन के गोल के इवार को 1-0 से हराकर जीत के साथ सत्र का समापन किया। गत चैंपियन रियल मैड्रिड ने विलरियल को 2-1 से पराजित किया। रियल (84) दूसरे व बार्सिलोना (79) तीसरे स्थान पर रही।
इन तीनों के अलावा सेविला ने अगले साल की चैंपियन्स लीग में जगह बनायी। रियल मैड्रिड ने भी आखिरी क्षणों में दो गोल करके विल्लारीयाल को हराया। येरेमी पिनो के 20वें मिनट में किये गये गोल से मिली बढ़त को विल्लारीयाल ने 87वें मिनट तक कायम रखा। इसके बाद करीम बेंजेमा ने बराबरी का गोल दागा जबकि लुका मोड्रिच ने इंजुरी टाइम के दूसरे मिनट में विजयी गोल दागा।