
कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए उत्तराखंड सरकार ने शुरू की ‘मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना’
2021-05-24 : हाल ही में, उत्तराखंड सरकार ने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए ‘मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना (Vatsalya Yojana)’ शुरू की है। पाठकों को बता दे की ये योजना उन अनाथ बच्चों के लिए है, जिन्होंने कोविड -19 के संक्रमण से अपने माता-पिता को खोया है। इस योजना के तहत अनाथ बच्चों की आयु 21 वर्ष होने तक उनके भरण पोषण, शिक्षा और रोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि इन अनाथ बच्चों की पैतृक संपत्ति के लिए नियम बनाए जाएंगे। अनाथ बच्चों के वयस्क होने तक उनकी पैतृक संपत्ति को बेचने का अधिकार किसी को नहीं होगा। इसके अलावा बच्चों के बेहतर भविष्य के लिहाज़ से राज्य सरकार उनकी शिक्षा का भी ध्यान रखेगी और इस योजना के तहत उनके लिए सरकारी नौकरी में 5% कोटा भी रखा जाएगा।