
‘डेविड बार्निया’ बने इजराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद के नए प्रमुख
2021-05-26 : हाल ही में, इजरायल ने अपनी खुफिया एजेंसी मोसाद के चीफ को बदल दिया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायली एलीट कमांडो फोर्स सायरेट मटकल के पूर्व सदस्य "डेविड बार्निया" को मोसाद का नया प्रमुख नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की बर्निया 2015 से इस पद पर तैनात "योसी कोहेन" का स्थान लेंगे।
ध्यान दे की मोसाद इजरायल के बाहरी दुश्मनों से निपटने का काम करता है। इसकी प्रमुख जिम्मेदारी बाहरी खतरों से इजरायल को बचाना है। यही कारण है कि इजरायल की इस खुफिया एजेंसी ने ऐसे-ऐसे खतरनाक मिशन को अंजाम दिया है, जिसकी दुनिया में कोई तुलना नहीं है। चाहे वह ऑपरेशन एंतेबे हो या फिर यहूदियों का कत्लेआम करने वाले एडोल्फ एचमैन को पकड़ना हो।