
मालदीव के अड्डू शहर में खुलेगा भारत का पहला वाणिज्य दूतावास
2021-05-26 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने मालदीव को लेकर एक अहम फैसला लेते हुए यहां भारत की राजनयिक मौजूदगी को बढ़ावा देने के लिए वाणिज्य दूतावास खोलने का निर्णय लिया है। पाठकों को बता दे की मालदीव के अड्डू शहर में भारत के एक नए वाणिज्य दूतावास को खोलने की मंजूरी दे दी है। वाणिज्य दूतावास के खुलने से मालदीव में भारत की राजनयिक मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे मौजूदा संबंधों और आकांक्षाओं को सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।
ध्यान दे की भारत और मालदीव के बीच जातीय, भाषाई, सांस्कृतिक, धार्मिक और वाणिज्यिक संबंध हैं। भारत की पड़ोसी को तरजीह देने और इस क्षेत्र में सबके लिए सुरक्षा तथा विकास की नीति में मालदीव का महत्वापूर्ण स्थाकन है। मालदीव और भारत के बीच राजनैतिक संबंध के अलावा सामाजिक, धार्मिक और कारोबारी रिश्ता भी रहा है। मालदीव में लगभग 25 हजार भारतीय भी निवास करते हैं। भारतीय समुदाय मालदीव में निवास करने वाला दूसरा सबसे बड़ा समुदाय है।