
भारतीय मूल के सत्या नडेला बने Microsoft के नए चेयरमैन
2021-06-17 : हाल ही में, भारतीय मूल के सत्या नडेला (Satya Nadella) को Microsoft ने अपना चेयरमैन नया बनाया है। पाठकों को बता दे की इस नियुक्ति के बाद नडेला "जॉन थॉम्पसन" का स्थान लेंगे। सत्या नडेला साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बने थे। थॉम्पसन अब प्रमुख इंडीपेन्डेंट डायरेक्टर रहेंगे। थॉम्पसन ने साल 2014 में बिल गेट्स के बाद माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन बने थे।
सत्या नडेला (Satya Nadella) के बारें में :-
# सत्या नडेला का जन्म भारत के हैदराबाद में साल 1967 में हुआ था।
# उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद पब्लिक स्कूल से करने के बाद साल 1988 में मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।
# इसके बाद वह कंप्यूटर साइंस में MS करने के लिए अमेरिका चले गए।
# उन्होंने 1996 में शिकागो के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया।
# नडेला की LinkedIn, Nuance कम्युनिकेशंस और ZeniMax जैसी कई कंपनियों के अरबों डॉलर के अधिग्रहण में अहम भूमिका रही है।