Forgot password?    Sign UP
आशीष चांदोरकर भारत के WTO मिशन में निदेशक नियुक्त किए गए

आशीष चांदोरकर भारत के WTO मिशन में निदेशक नियुक्त किए गए


Advertisement :

2021-06-18 : हाल ही में, विश्व व्यापार संगठन (WTO), जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन में निदेशक के स्तर पर एक निजी व्यक्ति आशीष चांदोरकर को तीन साल के कार्यकाल के लिए काउंसलर नियुक्त किया। पाठकों को बता दे की इस मिशन में पहली बार किसी निजी व्यक्ति की नियुक्ति की गई है और यह इस साल के अंत में विश्व व्यापार संगठन के एक महत्वपूर्ण मंत्रिस्तरीय सम्मेलन से पहले आता है।

आशीष चांदोरकर के बारें में :-



# चांदोरकर बेंगलुरु स्थित नीति थिंक टैंक समही फाउंडेशन ऑफ पॉलिसी एंड रिसर्च के निदेशक हैं।

# उन्होंने 21 वर्षों के अनुभव के साथ एक प्रबंधन सलाहकार, चांदोरकर ने उद्योगों और भौगोलिक क्षेत्रों में ग्राहकों के लिए व्यापार और प्रौद्योगिकी परिवर्तन परियोजनाओं का नेतृत्व करने वाली वैश्विक फर्मों में काम किया है।

# चांदोरकर भारत के सबसे तेजी से बढ़ते पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म में से एक भारतवर्त के लगातार मेजबान भी हैं, जो नीति, राजनीति और संस्कृति के मुद्दों पर लंबी-चौड़ी चर्चा में माहिर हैं।

Provide Comments :


Advertisement :