
जेरेमी केसल बने Twitter India के नए शिकायत अधिकारी
2021-06-29 : हाल ही में, भारत में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के शिकायत अधिकारी के पद से "धर्मेंद्र चतुर" के इस्तीफा देने के बाद ट्विटर इंडिया (Twitter India) ने अपने ग्लोबल लीगल पॉलिसी डायरेक्टर "जेरेमी केसल (Jeremy Kessel)" को शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की 25 मई 2021 से भारत में लागू नए IT नियम के अनुसार सोशल मीडिया कंपनियों को यूजर या पीड़ितों की शिकायत का समाधान के लिए एक शिकायत निवारण तंत्र स्थापित करना जरूरी है।
ध्यान दे की इन नए IT नियमों के अनुसार 50 लाख से अधिक यूजर वाली सभी महत्वपूर्ण सोशल मीडिया कंपनियां ऐसी शिकायतों से निपटने के लिए एक शिकायत अधिकारी नियुक्त करेंगी और ऐसे अधिकारियों के नाम और कॉन्टैक्ट डिटेल्स साझा करेंगी। नया "ग्रीवांस ऑफिसर" नियुक्त करना नए आईटी रूल्स में जरूरी कर दिया गया है। नए आईटी नियमों के मुताबिक इस पद पर किसी भारतीय नागरिक की ही नियुक्ति होनी चाहिए।