
WhatsApp ने मनेश महात्मे को भारत में अपने भुगतान कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया
2021-06-29 : हाल ही में, व्हॉट्सएप ने अमेजन के पूर्व कार्यकारी "मनेश महात्मे (Manesh Mahatme)" को भारत में अपने भुगतान कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया है। व्हॉट्सएप पेमेंट्स-इंडिया के निदेशक के रूप में महात्मे प्रयोगकर्ताओं के लिए भुगतान के अनुभव को बेहतर करने के लिए काम करेंगे। महात्मे के पास डिजिटल वित्तीय सेवाओं ओर भुगतान क्षेत्र में 17 साल का अनुभव है। इससे पहले महात्मे सिटीबैंक, एयरटेल मनी और अमेजन में रह चुके हैं।