
National Doctors Day : 01 जुलाई
2021-07-01 : हाल ही में, 01 जुलाई 2021 को भारतभर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) मनाया गया है। इस दिवस को प्रतिवर्ष लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और डॉक्टरों को उनकी समर्पित सेवा के लिए शुक्रिया अदा करने के उद्देश्य से 01 जुलाई को मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस के लिए थीम कोरोना वायरस से जोड़ कर ही रखी गई है- "बिल्डिंग ए फेयरर, हेल्दियर वर्ल्ड।"
पाठक ध्यान दे की भारत सरकार ने सबसे पहले नेशनल डॉक्टर डे साल 1991 में मनाया था। 1 जुलाई को भारत के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री "डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय" का जन्मदिन और पुण्यतिथि होती है। यह दिन प्रतिवर्ष उन्हीं की याद में मनाया जाता है।