
National CA Day : 01 जुलाई
2021-07-01 : हाल ही में, 01 जुलाई 2021 को पुरे भारत में नेशनल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स डे (National CA Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 01 जुलाई को इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 1 जुलाई, 1949 को संसद के एक कानून से अस्तित्व में आया था। प्रत्येक वर्ष ICAI की स्थापना के दिन मतलब 01 जुलाई को पूरे देश में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रिय CA दिवस मनाया जाता है।
ICAI में तकरीबन 2.5 लाख सदस्य हैं, इसी के साथ ये सदस्यों की गिनती में वर्ड का दूसरा सबसे बड़ा पेशेवर लेखा तथा वित्तीय निकाय है। ध्यान दें कि पांच वर्ष से कम की सदस्यता वाले संस्थान के सदस्यों को एसोसिएट चार्टर्ड अकाउंटेंट (ACA) बोला जाता है। जबकि पांच वर्ष से ज्यादा की सदस्यता वाले सदस्यों को फेलो चार्टर्ड अकाउंटेंट (FCA) बोला जाता है। ICAI का सदस्य अपने नाम से पहले CA का इस्तेमाल कर सकता है।