
मिताली राज बनी महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी
2021-07-05 : हाल ही में, भारतीय महिला क्रिकेटर "मिताली राज" महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। पाठकों को बता दे की मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान "चार्लोट एडवर्ड्स" को पीछे छोड़ा। 38 वर्षीय राज ने वर्सेस्टर में तीसरे वनडे में भारतीय पारी के 24वें ओवर में एडवर्ड्स के 10273 के स्कोर को पीछे छोड़ा। इस सूची में न्यूजीलैंड की "सूजी बेट्स" 7849 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
मिताली के अन्य रिकॉर्ड की बात करें तो 12 जुलाई, 2017 को एकदिवसीय विश्व कप के 11वें सत्र के लीग चरण के दौरान मिताली राज एडवर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए महिला एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी थीं। उसी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, वह प्रारूप में 6000 रन पार करने वाली पहली बल्लेबाज बनीं।