 
								चीन ने बेहतर मौसम पूर्वानुमान हेतु एक नया उपग्रह FY-3E लॉन्च किया
                                    2021-07-06 : हाल ही में, चीन ने एक नया मौसम उपग्रह (FY-3E) सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। यह देश की मौसम पूर्वानुमान क्षमता को बढ़ाने के अलावा विश्व के बर्फ से ढंके हिस्से और समुद्र की सतह के तापमान की भी निगरानी करेगा। पाठकों को बता दे की FY-3E नाम का यह उपग्रह असैन्य सेवा के लिए सुबह के समय के लिए विश्व का पहला मौसम उपग्रह होगा। यह 08 साल तक सेवा देगा।
इस उपग्रह को उत्तर पश्चिम चीन में जियुक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से उसकी निर्धारित कक्षा में भेजा गया। यह विश्व के बर्फ से ढंके हिस्से, समुद्र की सतह के तापमान, प्राकृतिक आपदा और पारिस्थितिकी की भी निगरानी करेगा तथा मौसमी आपदओं का प्रभाव घटाने में मदद करेगा। और इसके अलावा, यह सौर एवं अंतरिक्ष वातावरण तथा उनके प्रभावों की भी निगरानी करेगा।
 
							 
												