
पंकज आडवाणी ने IBSF विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप 2015 खिताब जीता |
0000-00-00 : पंकज आडवाणी ने 27 सितंबर 2015 को विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड में आयोजित फाइनल में उन्होंने 1168 अंक से सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को पराजित किया। यह पंकज आडवाणी का 14वां विश्व विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप ख़िताब है। और इसके साथ ही पंकज ने टाइम फॉर्मेट के अपने खिताब का बचाव किया।
इससे पहले सितंबर 2015 के तीसरे सप्ताह में आयोजित फाइनल मैच में आडवाणी सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट से प्वाइंट फॉर्मेट चैंपियनशिप में हार गए थे। आडवाणी ने 2014 में टाइम और प्वाइंट दोनों फॉर्मेट के विश्व खिताब जीते थे। पंकज ने इससे पहले अपना 13वां ख़िताब अगस्त 2015 में कराची में आयोजित विश्व 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप में जीता था। उन्होंने फाइनल मुक़ाबले में चीन के यानि बिंगाताओ को 6-2 से हराया था।