
भारत को मिली वर्ष 2026 की विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी
2021-07-14 : हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार भारत को वर्ष 2026 में BWF विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। इसके साथ ही चीन को BWF सुदीरमन कप फाइनल 2023 की मेजबानी मिली है। इसका आयोजन सूझोऊ शहर में होगा। पाठकों को बता दे की चीन 2021 में चैंपियनशिप की मेजबानी करने वाला था, लेकिन बीडब्लूएफ इस साल चीन को सूझोऊ में किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करा पाया। इसका आयोजन फिनलैंड के वंता में हुआ।
ध्यान दे की सूझोऊ अब 2023 में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड मिक्सड टीम चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। भारत इसकी मेजबानी करने वाला था, लेकिन अब उसे 2026 में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी को स्वीकार लिया।
BWF World Championship के बारें में :-
# यह एक व्यक्तिगत चैंपियनशिप है, जहां खिलाड़ी विश्व चैंपियन के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं।
# इसमें पांच इवेंट का आयोजन होता है। ये इवेंट मैंस सिंगल, विमेंस सिंगल, मैंस और विमंस डबल्स और मिक्सड डबल्स हैं।
# यह टूर्नामेंट पहली बार 1977 में आयोजित किया गया था और मूल रूप से हर दो साल में आयोजित होता था।
# साल 2003 के बाद से बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप का आयोजन हर साल होता है।
# जिस साल ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन होता है, उस साल इसका आयोजन नहीं होता है।
BWF Sudirman Cup के बारें में :-
# सुदीरमन कप वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप है, जो हर दो साल में आयोजित की जाती है और खेल में सबसे प्रतिष्ठित खिताबों में से एक है।
# ध्यान दे की इस कप का नाम इंडोनेशिया के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडोनेशिया (PBSI) के संस्थापक डिक सुदिरमन के नाम पर रखा गया है।