
‘दीपक काबरा’ बने ओलंपिक में जिमनास्टिक के जज चुने जाने वाले पहले भारतीय
2021-07-14 : हाल ही में, दीपक काबरा (Deepak Kabra) ओलंपिक खेलों की जिम्नास्टिक (Gymnastics) स्पर्धा में जज के तौर पर चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। पाठकों को बता दे की वह 23 जुलाई 2021 से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की लयबद्ध जिम्नास्ट स्पर्धा में जज होंगे।
ध्यान दे की काबरा का बतौर जज 2010 राष्ट्रमंडल खेल में पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट था। वह 2014 एशियाई खेलों युवा ओलंपिक में भी जज रहे चुके हैं। उन्होंने इसके बाद 2018 में एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों, अर्जेंटीना में युवा ओलंपिक, विश्व कप जैसे अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में भी जज की भूमिका निभाई है।