Forgot password?    Sign UP
Ramappa Temple : तेलंगाना में स्थित मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल किया

Ramappa Temple : तेलंगाना में स्थित मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल किया


Advertisement :

2021-07-27 : हाल ही में, तेलंगाना में स्थित काकतीय रुद्रेश्वर या रामप्पा मंदिर (Ramappa Temple) मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर (World Heritage) में शामिल कर लिया है। पाठकों को बता दे की वारंगल में स्थित यह शिव मंदिर इकलौता ऐसा मंदिर है, जिसका नाम इसके शिल्पकार रामप्पा के नाम पर रखा गया। बताया जाता है की, "काकतीय वंश के राजा ने इस मंदिर का निर्माण 13वीं सदी में करवाया था।"

ध्यान दे की रामप्पा मंदिर का निर्माण 13वीं शताब्दी में किया गया था और इसका नाम इसके शिल्पकार रामप्पा के नाम पर रखा गया है। यह भी बताया जाता है की रामप्पा को मंदिर निर्माण में 40 साल का समय लगा था। छह फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर बने इस मंदिर की दीवारों पर महाभारत और रामायण के दृश्य देखे जा सकते हैं। इसके पहले सरकार ने 2019 के लिए यूनेस्को को इसे विश्व धरोहर स्थल के तौर पर मान्यता देने का प्रस्ताव दिया था।

Provide Comments :


Advertisement :