Forgot password?    Sign UP
ओडिशा का पूरी बना Drink From Tap प्रोजेक्ट शुरू करने वाला भारत का पहला शहर

ओडिशा का पूरी बना Drink From Tap प्रोजेक्ट शुरू करने वाला भारत का पहला शहर


Advertisement :


2021-07-27 : हाल ही में, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने टैप द्वारा शुध्द पेयजल प्राप्त करने की व्यवस्था (Drink From Tap) का शुभारंभ किया है। अब पुरी शहर के सभी लोगों को 24 घंटे शुध्द पेयजल टैप के जरिए मिलेगा। इस सुविधा के आरम्भ से पुरी वासियों को अब अपने घर में फिल्टर रखने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि टैप से ही उन्हें शुध्द पेयजल मिलेगा। पाठकों को बता दे की पूरे शहर के हर नल से स्वच्छ जल की व्यवस्था करने वाला पुरी देश का पहला शहर बन गया है।

और इसके साथ ही दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां के सभी नागरिकों के लिए 24×7 उच्च गुणवत्ता वाला शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नल यानी टैप के जरिये की गई है। ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना से पुरी शहर के लगभग ढाई लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। इस योजना के बाद पुरी में पर्यटकों को न पीने की पानी की बोतल खरीदनी होगी और न बोतल को साथ लेकर घूमना होगा। शहर के प्रत्येक स्थान पर पीने का पानी टैप यानी नल से ही मिलेगा, सरकार ने इसकी व्यवस्था की है।

Provide Comments :


Advertisement :