
कर्नाटक बना ट्रांसजेंडर समुदाय को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने वाला भारत का पहला राज्य
2021-07-29 : हाल ही में, कर्नाटक सभी सरकारी सेवाओं में "ट्रांसजेंडर समुदाय (Transgender Community)" के लिए एक प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। पाठकों को बता दे की अब सभी सामान्य और साथ ही तीसरे लिंग के लिए आरक्षित श्रेणियों में 1% आरक्षण तय किया गया है। जब भी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित करने वाली अधिसूचना प्रकाशित की जाती है, तो पुरुष और महिला कॉलम के साथ "अन्य" कॉलम जोड़ा जाना चाहिए।
इसके अलावा इस अधिसूचना में यह भी रेखांकित किया गया है कि चयन की प्रक्रिया में ट्रांसजेंडरों के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। इस संबंध में कर्नाटक सरकार की तरफ से हाईकोर्ट को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें बताया गया है कि उसने ट्रांसजेंडरों के लिए 1 फीसदी आरक्षण प्रदान करने के लिए कर्नाटक सिविल सेवा (सामान्य भर्ती) नियम, 1977 में संशोधन किया है।